राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) क्या हैं लाभ कैसे लें। National Pension System kya hain Hindi

राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) क्या हैं लाभ कैसे लें। National Pension System kya hain Hindi

National Pension System kya hain Hindi. किसी देश की सरकार हो वो अपने लोगों के कल्याण के लिए कल्याणकारी योजनाओं का सञ्चालन करती रहती हैं। उसी प्रकार भारत सरकार भी अपने लोगों के सामाजिक और आर्थिक हितों की रक्षा के लिए समय -समय पर वक्त की मांग के साथ नई योजनाओं को शुरू करती रहती हैं।

इसी कड़ी में अपने नागरिकों को वृद्धावस्था में जिस समय व्यक्ति कमाने योग्य नहीं रहता हैं और उसे धन के आवश्यकता होती हैं। सम्मान जनक वृदावस्था जीने और आर्थिक रूप में सशक्त बनाने के लिए भारत सरकार द्वारा 1 जनवरी 2004 राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) योजना शुरू की गई।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इसके लिए भारत सरकार ने पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) का गठन किया जिसका मुख्य उद्देश्य नेशनल पेंशन सिस्टम पर निगरानी रखना तथा इस योजना के सञ्चालन में सहयोग करना हैं।

National Pension System kya hain Hindi Overview:

योजना का नाम राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS)
योजना का प्रारम्भ 1 जनवरी 2004
आयु 18 -60 वर्ष
कौन भाग ले सकता कोई भी भारतीय नागरिक
लॉकइन अवधि 60 वर्ष
ब्याज दर 9% – 12% के बीच
आधिकारिक वेबसाइट क्लिक करें

निवेशक जब इस योजना के लिए आवेदन करता हैं तो उसे एक विशिष्‍ट स्‍थायी सेवानिवृत्ति खाता संख्‍या (पीआरएएन) प्रदान की जाती है जो उसके लिए जीवन पर्यन्त स्थाई रहती हैं। इस PRAN संख्या का प्रयोग व्यक्ति भारत में कही भी कर सकता हैं।

इस PRAN सांख्य से दो खाते संचालित हो सकते हैं –

  1. टियर 1 खाता – इस खाते से धन निकाला नहीं जा सकता। इसमें सेवानिवृति के लिए धन जमा होता हैं।
  2. टियर 1 खाता– यह खाता स्वैछिक बचत खाते के रूप में कार्य करता हैं। इससे किसी भी समय धन निकाला जा सकता हैं। इस खाते पर भारत सरकार द्वारा कोई भी लाभ नहीं दिया जाता हैं।

नेशनल पेंशन सिस्टम योजना के लिए कौन आवेदन कर सकता :

  • 1 जनवरी 2004 के बाद सेवा में आने वाले केंद्र सरकार के अधीन काम करने वाले सरकारी कर्मचारी।
  • राज्य सरकार के अधीन वे सभी कर्मचारी जो इस आशय की अधिसूचना जारी होने के बाद सेवा में आये हों।
  • कारपोरेट जगत में नौकरी करने वाला कोई भी व्यक्ति।
  • भारत का कोई भी नागरिक जिसकी आयु 18 वर्ष से 60 वर्ष के बीच हो।
  • असंगठित क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति जिसका कोई भी नियमित रोजगार न हो वो भी नेशनल पेंशन सिस्टम

अभी हाल ही में भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नाबालिक बच्चों की आर्थिक सुरक्षा के लिए NPS Vatsalya योजना शुरू करने की घोषणा की हैं। इस योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

National Pension System योजना का लाभ :

  • वृद्धावस्था में आर्थिक जोखिम कम कर आर्थिक स्वतंत्रता प्रदान करती हैं।
  • एनपीएस ब्याज दरें 9% – 12% के बीच बदलती रही हैं।जो कि एक अच्छी ब्याज दर हैं। इतनी ब्याज दर किसी भी बचत योजना में नहीं मिलती हैं।
  • यदि निवेशक चाहे तो 60 वर्ष बाद अपनी जमा राशि का 60% धन की निकासी कर सकता हैं और शेष बचे 40% धन से मासिक पेंशन पा सकता हैं।
  • NPS प्रणाली पूर्णतः पारदर्शी हैं अर्थात निवेशक दैनिक रूप में अपनी निवेश की फण्ड वेल्यू जान सकता हैं।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment