पीएम सूर्यघर योजना की पूरी जानकारी ।PM Surya Ghar Muft Bijali Yojana

PM Surya Ghar Muft Bijali Yojana .भारत सरकार द्वारा समय – समय पर जन कल्याणकारी योजनाए चलाई जाती  रही हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री जी द्वारा PM Surya Ghar Bijali yojana शुभारम्भ  किया गया। इस योजना के तहत सरकार द्वारा 1 करोड़ घरों की छत पर सोलर पेनल लगाने का लक्ष्य रखा हैं। जिससे प्रत्येक प्रत्येक घर 300 यूनिट बिजली का उत्पादन कर सके। भारत सरकार का यह कदम बढ़ते बिजली के बिल से मध्यम और निम्न वर्गीय परिवारों निजात दिलाने का एक प्रयास हैं।

साथ ही सब्सिडी प्रदान कर लोगों को प्रोत्साहित करने का  एक गंभीर प्रयास हैं। सरकार के इस कदम से न केवल रोजगार के नवीन अवसर प्राप्त होंगे बल्कि जिन परिवारों में बिजली की खपत 300 यूनिट से कम हैं उनके  आमदनी का श्रौत भी बनेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इस परियोजना पर लगभग 75000 करोड़ रूपये से अधिक का निवेश भारत सरकार द्वारा किया जायेगा।

PM Surya Ghar Muft Bijali Yojana का उद्देश्य क्या हैं ?

भारत सरकार द्वारा  PM Surya Ghar Bijali yojana शुरू करने का उद्देश्य 1 करोड़ घरों को सोलर ऊर्जा के माध्यम से 300 यूनिट बिजली प्रति घर का उत्पादन कराना हैं। जिससे लोगों के घरों की बिजली के बिल में तो कमी आएगी ही साथ ही परम्परागत विधि से जो बिजली का उत्पादन हो रहा हैं उस पर भी बिजली की बढ़ती मांग के कारण होने वाले तनाव में भी कमी आएगी। क्योकि सोलर ऊर्जा अक्षय ऊर्जा हैं और पर्यावरण के अनुकूल भी हैं।

पीएम सूर्य घर के लिए कौन पात्र हैं ?

यदि  आप भी इस योजना के अंतर्गत आपने आवेदन जमा करना  चाहते हैं तो आपको निम्न सावधानियां रखनी होंगी।

  • इस योजना का लाभ केवल भारतीय नागरिक को ही मिलेगा।
  • आपके परिवार का कोई सदस्य सरकारी नौकरी न कर रहा हों।
  • आपके पास बिजली का वैध कनेक्शन होना चाहिए।
  • जितने किलो वाट का आपका विद्युत कनेक्शन है उतने ही किलोवाट के लिये  आप अपना आवेदन कर सकते हैं।

PM Surya  Ghar Yojana 2024 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

यदि आप इस योजना के लिए अपना आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए Steps को Follow करें।

Step 1 : सबसे पहले अपने राज्य और विद्युत वितरण कंपनी को चुने। फिर उसमे Electricity Consumer Number, Mobile Number और Email I.D  को भरें।

Step 2 : Electricity Consumer Number और Mobile Number से Login करें। और Rooftop Solar  के लिए Aplly करें।

Step 3 : उसके बाद जब Feasibility Approval मिल जाये तो अपने DISCOM में पंजीकृत किसी भी पंजीकृत विक्रेता द्वारा संयंत्र स्थापित करवा लें।

Step 4 : स्थापना(Installation) पूर्ण होने पर, Plant Detail प्रस्तुत करें और नेट मीटर के लिए आवेदन करें।

Step 5 :नेट मीटर की स्थापना और डिस्कॉम द्वारा निरीक्षण के बाद, पोर्टल से कमीशनिंग प्रमाणपत्र तैयार किया जाएगा।

Step 6  :एक बार जब आपको कमीशनिंग रिपोर्ट मिल जाए, तो पोर्टल के माध्यम से Bank Account Detail  और एक cancelled cheque जमा करें। आपको 30 दिनों के भीतर अपने बैंक खाते में आपकी सब्सिडी प्राप्त होगी।

PM Surya  Ghar Yojana में कितनी छूट हैं ?

इस योजना में भारत सरकार द्वारा (₹) 60000 से 78,000 तक की छूट तथा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा (₹) 30,000  दी जा रही हैं।

क्षमता केंद्र सरकार (₹) यूपी सरकार (₹) कुल सब्सिडी (₹) अनुमानित लागत (₹)
2 KW 60,000 30,000 90,000 1,20,000
3 KW 78,000 30,000 1,08,000 1,80,000
4 KW 78,000 30,000 1,08,000 2,40,000
5 KW 78,000 30,000 1,08,000 3,00,000

PM Surya Ghar Yojana Muft Bijali Yojana में लगने वाले दस्तावेज:

इस योजना में लगने वाले दस्तावेज निम्न प्रकार हैं।

  • बिजली का बिल
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल I.D
  • बैंक अकाउंट डिटेल
  • एक रद्द चेक
  • एक पासपोर्ट साइज फोटो

FAQ : पीएम सूर्यघर योजना

Q1.पीएम सोलर योजना के लिए आवेदन कैसे करें ?

आवेदन के बारे में ऊपर विस्तृत जानकारी दी गई हैं।

Q2. 2024 में सोलर सब्सिडी कितनी हैं ?

इस योजना में भारत सरकार द्वारा (₹) 60000 से 78,000 तक की छूट तथा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा (₹) 30,000 दी जा रही हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment